धूमधाम से मना प्रवसांध्रा वश्वि ब्राह्मण संघम वार्षिकोत्सव, फोटो आंध्रा समिति नाम से

धूमधाम से मना प्रवसांध्रा विश्व ब्राह्मण संघम वार्षिकोत्सव, फोटो आंध्रा समिति नाम से जमशेदपुर. प्रवसांध्रा विश्व ब्राह्मण संघम का वार्षिकोत्सव रविवार को सिदगोडा सूर्यमंदिर धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु श्री पोतुलुरु वीर ब्रह्मेंद्र स्वामी जी की पूजा अर्चना से हुई. इस दौरान संघ की कार्यसमिति ने आमसभा की, जिसमें पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:02 AM

धूमधाम से मना प्रवसांध्रा विश्व ब्राह्मण संघम वार्षिकोत्सव, फोटो आंध्रा समिति नाम से जमशेदपुर. प्रवसांध्रा विश्व ब्राह्मण संघम का वार्षिकोत्सव रविवार को सिदगोडा सूर्यमंदिर धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु श्री पोतुलुरु वीर ब्रह्मेंद्र स्वामी जी की पूजा अर्चना से हुई. इस दौरान संघ की कार्यसमिति ने आमसभा की, जिसमें पुरानी कमेटी को बरकरार रखते हुए सात सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी बनायी. जिसमें अपला आचार्य, सत्या राव, सत्यनारायणा, जया, के ब्रह्माजी, वाई कृष्णा राव एवं अप्पा राव को शामिल किया गया. अध्यक्ष-एल कोरमा राव, वाइस प्रेसिडेंट-सीवी आचार्या, सचिव-जी वेंकट राव, सहायक सचिव-नानी व कोषाध्यक्ष- सत्य नारायणन को बनाते हुए कमेटी में दस सक्रिय सदस्यों को भी जोड़ा गया. अंत में सामूहिक भोज हुआ. मौके पर सीएच रमणा, के ईश्वर, रामु राव, सीनू आदि मौजूद रहे.