गोविंदपुर : पार्टी से घर लौटने के दौरान छेड़खानी, गिरफ्तार

गोविंदपुर : पार्टी से घर लौटने के दौरान छेड़खानी, गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर कुंवर सिंह ग्राउंड में 15 वर्षीय आशा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ छेड़खानी की गयी. शोर मचाने पर उसके पिता व भाई आ गये. दोनों ने छेड़खानी करनेवाले युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. गोविंदपुर थाना में आशा के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:13 PM

गोविंदपुर : पार्टी से घर लौटने के दौरान छेड़खानी, गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर कुंवर सिंह ग्राउंड में 15 वर्षीय आशा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ छेड़खानी की गयी. शोर मचाने पर उसके पिता व भाई आ गये. दोनों ने छेड़खानी करनेवाले युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. गोविंदपुर थाना में आशा के बयान पर जॉय सिंह के खिलाफ छेड़खानी व पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जॉय को जेल भेज दिया है. घटना 9 दिसंबर की है. दर्ज मामले के मुताबिक आशा पार्टी से घर लौट रही थी. पीछे से बाइक पर सवार होकर एक युवक आया और उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. विरोध करने पर छेड़खानी की और बाइक से धक्का मारकर गिराने की कोशिश की.