करीम सिटी : पीजी में चार विषयों को एफिलिएशन
करीम सिटी : पीजी में चार विषयों को एफिलिएशनचाईबासा. कोल्हान विवि ने करीम सिटी कॉलेज को पीजी में 2015-17 के लिये चार विषयों में एफिलिएशन की स्वीकृति दी है. अस्थायी तौर पर साइकोलॉजी, गणित, उर्दू और एमकॉम को एफिलिएशन मिला है. —–करीम सिटी में गणित प्रैक्टिकल परीक्षा 16 सेचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएससी गणित पार्ट […]
करीम सिटी : पीजी में चार विषयों को एफिलिएशनचाईबासा. कोल्हान विवि ने करीम सिटी कॉलेज को पीजी में 2015-17 के लिये चार विषयों में एफिलिएशन की स्वीकृति दी है. अस्थायी तौर पर साइकोलॉजी, गणित, उर्दू और एमकॉम को एफिलिएशन मिला है. —–करीम सिटी में गणित प्रैक्टिकल परीक्षा 16 सेचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएससी गणित पार्ट वन के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी. को-ऑपरेटिव कॉलेज, जीसीएस वीमेंस कॉलेज तथा करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र करीम सिटी कॉलेज को बनाया गया है. इसकी परीक्षा 16 दिसंबर की सुबह दस बजे से चार बजे तक होगी. ——जूलॉजी प्रैक्टिकल परीक्षा हुईचाईबासा. कोल्हान विवि के एमएससी पार्ट वन जूलॉजी विषय के प्रैक्टिकल परीक्षा मंगलवार को टाटा कॉलेज में हुई. इसमें कुल 24 विद्यार्थी शामिल हुए. अंतिय विषय की परीक्षा 10 दिसंबर को होगी. मौके पर एक्सटर्नल एग्जामनर डॉ शिवा प्रसाद (रांची विवि), डॉ एचसीपी साह (रांची विवि) सहित जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह, शिक्षिका डॉ अंजना खलखो व मनीषा मुखार्जी उपस्थित थे.—–एमसीए का परिणाम घोषितचाईबासा. कोल्हान विवि ने मंगलवार को एमसीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमिस्टर का परिणाम घोषित कर दिया. विद्यार्थी अपना परिणाम कोल्हान विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
