फ्लैग::: भगवान भोलेनाथ का करें पूजन
फ्लैग::: भगवान भोलेनाथ का करें पूजन(फोटो प्रदोष व्रत के नाम से सेव है)हेडिंग::: भौम प्रदोष व्रत 8 दिसंबर कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आगामी मंगलवार (8 दिसंबर) को प्रदोष व्रत होने के कारण यह भौम प्रदोष व्रत कहलायेगा. मार्गशीर्ष कृष्ण द्वादशी तिथि चूंकि सोमवार (7 दिसंबर) को दिवा 9:50 बजे से आरंभ होकर मंगलवार दिवा 11:52 […]
फ्लैग::: भगवान भोलेनाथ का करें पूजन(फोटो प्रदोष व्रत के नाम से सेव है)हेडिंग::: भौम प्रदोष व्रत 8 दिसंबर कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आगामी मंगलवार (8 दिसंबर) को प्रदोष व्रत होने के कारण यह भौम प्रदोष व्रत कहलायेगा. मार्गशीर्ष कृष्ण द्वादशी तिथि चूंकि सोमवार (7 दिसंबर) को दिवा 9:50 बजे से आरंभ होकर मंगलवार दिवा 11:52 बजे तक रहेगी, इसके बाद 11:53 बजे से मार्गशीर्ष त्रयोदशी तिथि आरंभ होगी, इसलिए हमें 8 दिसंबर को ही प्रदोष काल में त्रयोदशी तिथि प्राप्त होगी. इससे इसी दिन प्रदोष व्रत किया जायेगा. इसके अगले दिन, बुधवार को मास शिवरात्रि व्रत होगा. भौम प्रदोष व्रत के निमित्त व्रती को प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके पश्चात संभव हो तो शिवालय जाकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करना चाहिए. अन्यथा दिन भर उपवास रख कर सूर्यास्त से पूर्व पुन: स्नानादि से निवृत्त हो लें एवं नियत समय पर शिवालय जाकर भगवान भोलेनाथ का शोड़षोपचार विधि या सामर्थ्यानुसार सविधि पूजन करना चाहिए. इसके पश्चात रुद्राष्टक, शिव स्तुति अथवा कम से कम रुद्राक्ष की माला से 108 बार शिव पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ का जाप अवश्य करना चाहिए. संतान प्राप्ति अथवा संतान की कुशलता के लिए इस व्रत को अवश्य करना चाहिए. व्रत का पारण बुधवार (9 दिसंबर) को प्रात: 6:15 बजे के बाद कभी भी किया जा सकता है.पूजन का समय : संध्या 5:00 से 6:11 बजे तक
