कन्हैया सिंह के समर्थन में पदयात्रा, परचा वितरण, अशोक 3, 4
कन्हैया सिंह के समर्थन में पदयात्रा, परचा वितरण, अशोक 3, 4 जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या 8 के प्रत्याशी कन्हैया सिंह के समर्थन में शुक्रवार को कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर जन संपर्क, पदयात्रा एवं परचा वितरण किया गया. महिला समिति की सरस्वती, कमला शर्मा, मालती, अनिता देवी, दुर्गा आदि के नेतृत्व में बागबेड़ा के बजरंग […]
कन्हैया सिंह के समर्थन में पदयात्रा, परचा वितरण, अशोक 3, 4 जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या 8 के प्रत्याशी कन्हैया सिंह के समर्थन में शुक्रवार को कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर जन संपर्क, पदयात्रा एवं परचा वितरण किया गया. महिला समिति की सरस्वती, कमला शर्मा, मालती, अनिता देवी, दुर्गा आदि के नेतृत्व में बागबेड़ा के बजरंग टेकरी, लगड़ा टेकरी, बाबाकुटी आदि क्षेत्रों में व मानिक मल्लिक के नेतृत्व में दीपू पांडेय, संदीप सिंह, रौशन कुमार, अजय, ललित द्वारा कीताडीह, सोमो कॉलोनी, कीताडीह मसजिद एरिया, न्यू कॉलोनी, गांधीनगर, बड़ौदा घाट बस्ती, बागबेड़ा कॉलोनी में कन्हैया सिंह के समर्थन में जनसंपर्क किया गया. प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने दिनेश जायसवाल, राकेश चौबे, ब्रजेश सिंह, आनंदी ओझा, बबलू, विजय कुमार पांडेय, विजय चौबे, रौशन सिंह, माधव सिंह के साथ बागबेड़ा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से सहयोग मांगा. ——————कन्हैया सिंह ने की एडीसी से शिकायत जिला परिषद संख्या 8 के प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने शुक्रवार को एडीसी सुनील कुमार को ज्ञापन सौंप अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाये गये सभी आरोप गलत है. जहां पोस्टर फाड़े जाने की शिकायत की गयी है, वहां पोस्टर लगे हुए हैं. कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए आरोप लगा रहे हैं. उनके द्वारा किसी को धमकाया नहीं गया है.
