सामाजिक एकता बनाये रखना जरूरी (फोटो होगा )
सामाजिक एकता बनाये रखना जरूरी (फाेटाे हाेगा )साकची में पंजाबी समाज का दीपावली मिलन समाराेह, बोले वक्ता (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पंजाबी समाज, जमशेदपुर की ओर से मंगलवार काे साकची ताप्ती राेड स्थित आर्या समाज में दीपावली मिलन समाराेह का आयाेजन किया. समाराेह का उद्घाटन प्रेम सागर, आेपी जग्गी आैर याेगेश मलहाेत्रा ने दीप जलाकर किया. […]
सामाजिक एकता बनाये रखना जरूरी (फाेटाे हाेगा )साकची में पंजाबी समाज का दीपावली मिलन समाराेह, बोले वक्ता (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पंजाबी समाज, जमशेदपुर की ओर से मंगलवार काे साकची ताप्ती राेड स्थित आर्या समाज में दीपावली मिलन समाराेह का आयाेजन किया. समाराेह का उद्घाटन प्रेम सागर, आेपी जग्गी आैर याेगेश मलहाेत्रा ने दीप जलाकर किया. समाराेह काे संबाेधित करते हुए प्रेम सागर ने कहा कि ऐसे आयाेजन मेल-जाेल काे बढ़ावा देते हैं. कार्यकारी अध्यक्ष आेम प्रकाश जग्गी ने कहा कि समाज उत्थान से जुड़ी योजनाओं को सभी के सहयाेग से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. याेगेश मलहाेत्रा ने कहा कि समाज के युवा वर्ग काे अपने बुजुर्गाें के नेतृत्व में कुछ कर दिखाना चाहिए. समाज की एकता को हर कीमत पर बनाये रखना है. इस अवसर पर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष आेम प्रकाश जग्गी, उपाध्यक्ष याेगेश मल्हाेत्रा, सचिव राजेंद्र सचदेव, विनाेद अराेड़ा, प्रेम सहगल, केके मंगल, आशीष लूथरा, ज्ञान तनेजा, राजीव तलवार, पंकज सिंघारी समेत बड़ीसंख्या में समाज के सदस्य-परिवार के सदस्य अाैर बच्चे शामिल हुए. इस दाैरान आतिशबाजी की गयी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सामूूहिक भाेज का आयोजन किया गया.
