श्रीटाटानगर गौशाला का 96 वां वार्षिक उत्सव आज
श्रीटाटानगर गौशाला का 96 वां वार्षिक उत्सव आज संवाददाता. जमशेदपुर श्रीटाटानगर गौशाला का 96 वां वार्षिक उत्सव 19 नवंबर को जुगसलाई स्थित गौशाला परिसर में होगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति संसदीय मंत्री सरयू राय मौके पर मुख्य अतिथि, जबकि झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. उद्योगपति महावीर […]
श्रीटाटानगर गौशाला का 96 वां वार्षिक उत्सव आज संवाददाता. जमशेदपुर श्रीटाटानगर गौशाला का 96 वां वार्षिक उत्सव 19 नवंबर को जुगसलाई स्थित गौशाला परिसर में होगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति संसदीय मंत्री सरयू राय मौके पर मुख्य अतिथि, जबकि झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. उद्योगपति महावीर प्रसाद जालान विशिष्ट अतिथि होंगे. कोलकाता के युवा उद्योगपति दीपक अग्रवाल बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में अधिवेशन में शिरकत करेंगे. लगभग 1850 गौ-वंश सेवा में सक्रिय श्रीटाटानगर गौशाला अपने वार्षिक अधिवेशन दौरान सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत करती है और वित्तीय दाताओं के अलावा अनुदान देने वालों के समक्ष गौशाला की वास्तविक स्थिति को पेश करती है. 19 नवंबर की सुबह 10 बजे से गौशाला प्रांगण में सामूहिक गौ पूजन होगा और संध्या 6 बजे से स्व चिमनलाल भालोटिया स्मृति सभागार में मुख्य अधिवेशन होगा. 20 नवंबर को कलियाडीह स्थित गौशाला में रामभक्त हनुमान का पूजन और भजन का कार्यक्रम होगा.सम्मानित होंगे वित्तीय दाता वार्षिक अधिवेशन में गौशाला में गौ वंश की सेवा हेतु आर्थिक सहयोग संग्रह करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहयोगियों के साथ साथ गौशाला को वित्तीय सहायता प्रदान करने वालों का सम्मान होगा.
