सोनारी : पहले मारपीट, फिर समझौता (हैरी)

सोनारी : पहले मारपीट, फिर समझौता (हैरी)जमशेदपुर. सोनारी थाना में शुक्रवार को सिर्फ पंचायती हुई. सुबह से लेकर शाम तक आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला थाना पहुंचा. इस कारण दिनभर थाने में भीड़ जुटी रही. पुलिस जब कार्रवाई की तरफ जाती, तो सभी आपस में समझौता करने में जुट जाते. थाना प्रभारी सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 11:54 PM

सोनारी : पहले मारपीट, फिर समझौता (हैरी)जमशेदपुर. सोनारी थाना में शुक्रवार को सिर्फ पंचायती हुई. सुबह से लेकर शाम तक आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला थाना पहुंचा. इस कारण दिनभर थाने में भीड़ जुटी रही. पुलिस जब कार्रवाई की तरफ जाती, तो सभी आपस में समझौता करने में जुट जाते. थाना प्रभारी सुमन आनन ने बताया कि घरेलू विवाद, किसी ने दरवाजा में लात मार दी, किसी ने स्कूटर में लात मारी, किसी के छत पर पानी गिरता है आदि मामले पहुंचे. रात में खुंटाडीह से दो पक्षों में मारपीट का मामला पहुंचा. दोनों पक्षों से 10-10 लोग सोनारी थाना पहुंचे थे. कार्रवाई की मांग की, लेकिन कुछ देर बाद फिर मामला समझौता पर पहुंच गया.