साउथ पार्क जुस्को स्कूल में बाल मेले का आयोजन

साउथ पार्क जुस्को स्कूल में बाल मेले का आयोजन फोटो हैरी संवाददाता, जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में बाल दिवस से पूर्व बाल मेले का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के खेलने के लिए तमाम तरह के झूले से लेकर कई स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये. मेले का उद्घाटन प्रिंसिपल शोभना डे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:41 PM

साउथ पार्क जुस्को स्कूल में बाल मेले का आयोजन फोटो हैरी संवाददाता, जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में बाल दिवस से पूर्व बाल मेले का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के खेलने के लिए तमाम तरह के झूले से लेकर कई स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये. मेले का उद्घाटन प्रिंसिपल शोभना डे ने किया. इसमें बच्चों के लिए कार रेसिंग, लकी डिप, जस्ट अ मिनट, ड्रॉप द क्वाइन, मैरी गो राउंड, म्यूजिक अॉन डिमांड समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ लिया.