लोयोला में प्रोजेक्ट तंदरुस्त लांच

लोयोला में प्रोजेक्ट तंदरुस्त लांच फोटो लोयोला नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोयोला स्कूल की छात्रा आरुषि ने शनिवार को लोयोला हिंदी स्कूल के बच्चों के बीच प्रोजेक्ट तंदरुस्त को लांच किया. इसमें बच्चों को एक डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी. इस दौरान उन्हें खाने-पीने की आदतों में सुधार करने को बताया गया. बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:26 PM

लोयोला में प्रोजेक्ट तंदरुस्त लांच फोटो लोयोला नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोयोला स्कूल की छात्रा आरुषि ने शनिवार को लोयोला हिंदी स्कूल के बच्चों के बीच प्रोजेक्ट तंदरुस्त को लांच किया. इसमें बच्चों को एक डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी. इस दौरान उन्हें खाने-पीने की आदतों में सुधार करने को बताया गया. बच्चों को खाद्य सामग्री भी दी गयी. बताते चलें कि आरुषि का चयन हॉर्लिक्स विज किड्स के लिए हुआ था. इसमें उसे आयोजकों की अोर से हेल्थ एंड न्यूट्रिशन को लेकर प्रोजेक्ट तैयार करने को दिया गया था. इसी कड़ी में यह कार्यक्रम हुआ.