रोहित मस्टिर, स्नेहा मिस यंग रेंजर

रोहित मिस्टर, स्नेहा मिस यंग रेंजरफ्लैग : तारापोर स्कूल में इंटर हाउस यंग रेंजर कंपीटीशनफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एग्रिको स्थित तारापोर स्कूल में पहली बार इंटर हाउस यंग रेंजर कंपीटीशन हुआ. इसमें तीसरी से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने फैशन शो, मेहंदी डिजाइनिंग, बेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:55 PM

रोहित मिस्टर, स्नेहा मिस यंग रेंजरफ्लैग : तारापोर स्कूल में इंटर हाउस यंग रेंजर कंपीटीशनफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एग्रिको स्थित तारापोर स्कूल में पहली बार इंटर हाउस यंग रेंजर कंपीटीशन हुआ. इसमें तीसरी से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने फैशन शो, मेहंदी डिजाइनिंग, बेस्ट आउट अॉफ वेस्ट, ट्रेजर हंट के साथ ही क्विज में भी हिस्सा लिया. इसमें सबसे ज्यादा बच्चों के फैशन परेड की सराहना की गयी. कार्यक्रम के अंत में रोहित मुर्मू को मिस्टर यंग रेंजर अौर स्नेहा पात्रा को मिस यंग रेंजर का खिताब दिया गया. इसमें स्कूल प्रबंधन के साथ ही प्रिंसिपल एमि बिलिमोरिया की अहम भूमिका रही.