गुड़ाबांधा : 37 गांवों में पेयजल की व्यवस्था करें
गुड़ाबांधा : 37 गांवों में पेयजल की व्यवस्था करें- आयुक्त ने तीनों जिलों को पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान आयुक्त अरुण ने बुधवार को कोल्हान के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ सारंडा एक्शन प्लान, पोड़ैयाहाट एक्शन प्लान, गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक की. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त […]
गुड़ाबांधा : 37 गांवों में पेयजल की व्यवस्था करें- आयुक्त ने तीनों जिलों को पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान आयुक्त अरुण ने बुधवार को कोल्हान के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ सारंडा एक्शन प्लान, पोड़ैयाहाट एक्शन प्लान, गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक की. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार एवं पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद शामिल हुए. उपायुक्त व डीडीसी ने बताया कि गुड़ाबांधा एक्शन प्लान के तहत भालकी व गुड़ाबांधा में पेयजल के लिए जलापूर्ति योजना तैयार की जा रही है. इसका प्रस्ताव तैयार कर पेयजल विभाग को भेजा गया है. इसके अतिरिक्त गुड़ाबांधा एक्शन प्लान के अंतर्गत आने वाले सभी 37 गांवों में पेयजल के लिए चापाकल लगाने की व्यवस्था की जा रही है. जिन स्थानों पर पुराने एवं खराब चापाकल हैं, उनकी मरम्मत कर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. आयुक्त ने सभी 37 गांवों में पेयजल की व्यवस्था करने व इसका प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त आयुक्त ने सभी पंचायत अौर सभी गांवों में मनरेगा की योजना शुुरू करने का निर्देश दिया.
