वुलेन गर्ल्स कोट है खास

वुलेन गर्ल्स कोट है खास कीमत : 800 रुपये से शुरू खासियत : सीजनेबल आउटफिट होने के साथ कंफर्ट फिटिंग वुलेन गर्ल्स कोट देखने में सिंपल, लेकिन कैरी करने पर स्टाइलिश लुक देता है. आउटफिट को सिंपल प्योर वुलेन फैब्रिक से तैयार किया गया है. इससे दूसरे वुलेन फैब्रिक की तुलना में यह ज्यादा गर्माहट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:44 PM

वुलेन गर्ल्स कोट है खास कीमत : 800 रुपये से शुरू खासियत : सीजनेबल आउटफिट होने के साथ कंफर्ट फिटिंग वुलेन गर्ल्स कोट देखने में सिंपल, लेकिन कैरी करने पर स्टाइलिश लुक देता है. आउटफिट को सिंपल प्योर वुलेन फैब्रिक से तैयार किया गया है. इससे दूसरे वुलेन फैब्रिक की तुलना में यह ज्यादा गर्माहट देता है. को ब्लेजर पैटर्न की तर्ज पर इसे डिजाइन किया गया है. लड़कियां चाहें, तो इसे ऑफिशियल यूज के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इनर पॉकेट्स के साथ-साथ बाहर में दो साइड पॉकेड इसे कॉम्पेक्ट व कंफर्ट बनाते हैं. आउटफिट को कैजुअल वीयर के तौर पर भी कैरी किया जा सकता है.