विंटर के लिए खास वन पीस

विंटर के लिए खास वन पीस कीमत : 1000 रुपये से शुरू खासियत : वुलेन फैब्रिक में चेन अटैचमेंटविंटर वन पीस को प्योर वुलेन व कॉटन फैब्रिक से डिजाइन किया गया है. सर्दियों में फैशनेबल बने रहने के लिए इसे कैरी किया जा सकता है. इस आउटफिट को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:44 PM

विंटर के लिए खास वन पीस कीमत : 1000 रुपये से शुरू खासियत : वुलेन फैब्रिक में चेन अटैचमेंटविंटर वन पीस को प्योर वुलेन व कॉटन फैब्रिक से डिजाइन किया गया है. सर्दियों में फैशनेबल बने रहने के लिए इसे कैरी किया जा सकता है. इस आउटफिट को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें चेन अटैचमेंट स्टाइल पिरोया गया है. अपर के साथ स्कर्ट में चेन स्टाइल को पिरोया गया है. इतना ही नहीं आउटफिट में अट्रैक्टिव लेदर बेल्ट भी लगायी गयी है. इसे पार्टी में जाने के लिए, शॉपिंग या फिर दोस्तों के संग हैंगआउट के दौरान इस आउटफिट को कैरी किया जा सकता है.