राकेश्वर गये पीट्सबर्ग

राकेश्वर गये पीट्सबर्गजमशेदपुर : इंटक के सचिव राकेश्वर पांडेय पीट्सबर्ग पहुंच गये हैं. वहां वे बेस मेटल को लेकर होने वाली समस्या व समाधान से संबंधित बैठक सह कार्यशाला में अपनी बातों को रखेंगे. कार्यक्रम का आयोजन इंडस्ट्रीअॉल ग्लोबल यूनियन की अोर से किया जा रहा है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 12:41 AM

राकेश्वर गये पीट्सबर्गजमशेदपुर : इंटक के सचिव राकेश्वर पांडेय पीट्सबर्ग पहुंच गये हैं. वहां वे बेस मेटल को लेकर होने वाली समस्या व समाधान से संबंधित बैठक सह कार्यशाला में अपनी बातों को रखेंगे. कार्यक्रम का आयोजन इंडस्ट्रीअॉल ग्लोबल यूनियन की अोर से किया जा रहा है.