सिदगोड़ा : एक ने दम तोड़ा, दो गंभीर
सिदगोड़ा : एक ने दम तोड़ा, दो गंभीर -सिदगोड़ा से बिरसानगर जा रही कार मंदिर से टकरायी -शनिवार को देर रात कार दुर्घटना में तीन युवक हुए थे घायल संवाददाता,जमशेदपुर सिदगोड़ा रोड नंबर 28 के पास शनिवार देर रात अनियंत्रित कार (जेएच05एबी-0199) के मंदिर में घुसने से घायल तीन कार सवारों में से एक रंजीत […]
सिदगोड़ा : एक ने दम तोड़ा, दो गंभीर -सिदगोड़ा से बिरसानगर जा रही कार मंदिर से टकरायी -शनिवार को देर रात कार दुर्घटना में तीन युवक हुए थे घायल संवाददाता,जमशेदपुर सिदगोड़ा रोड नंबर 28 के पास शनिवार देर रात अनियंत्रित कार (जेएच05एबी-0199) के मंदिर में घुसने से घायल तीन कार सवारों में से एक रंजीत सिंह की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. मृतक बिरसानगर जोन नंबर-छह का रहने वाला था. जख्मी अन्य दोनों लखबीर सिंह व सतनाम सिंह का टीएमएच में ही इलाज चल रहा है. सिदगोड़ा पुलिस ने मृतक रंजीत सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के संबंध में सिदगोड़ा पुलिस ने बताया की शनिवार को रात करीब 1.30 बजे तीनों कार सवार सिदगोड़ा बाजार की ओर से शादी समारोह से बिरसानगर की ओर जा रहे थे. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि अनियंत्रित होकर मंदिर की सीढ़ी तोड़ते हुए मंदिर में घुस गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों को एमजीएम ले आयी. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को टीएमएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों घायल का पूर्व में भी ऑपरेशन हो चुका है.
