अरबन डेवलपमेंट के केंद्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण (जेएनएसी के नाम से है)
अरबन डेवलपमेंट के केंद्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण (जेएनएसी के नाम से है) फ्लैग ::: जेएनएसी में चारों निकाय के स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा एवं आदित्यपुर जाकर टॉयलेट निर्माण का निरीक्षण किया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय अरबन डेवलपमेंट विभाग के निदेशक जगरनाथ प्रसाद शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. श्री प्रसाद ने जेएनएसी कार्यालय में जमशेदपुर अक्षेस […]
अरबन डेवलपमेंट के केंद्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण (जेएनएसी के नाम से है) फ्लैग ::: जेएनएसी में चारों निकाय के स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा एवं आदित्यपुर जाकर टॉयलेट निर्माण का निरीक्षण किया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय अरबन डेवलपमेंट विभाग के निदेशक जगरनाथ प्रसाद शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. श्री प्रसाद ने जेएनएसी कार्यालय में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी एफ मिंज एवं आदित्यपुर नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव के साथ बैठक कर शहरी निकाय क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद निदेशक ने आदित्यपुर जाकर शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया. निदेशक शाम में कोलकाता होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
