नीतीश-लालू की सरकार बनने पर नहीं आयेगा जंगलराज: शत्रुघ्न सन्हिा

नीतीश-लालू की सरकार बनने पर नहीं आयेगा जंगलराज: शत्रुघ्न सिन्हानयी दिल्ली. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार बनने के बाद जंगलराज पार्ट-2 नहीं आयेगा और बीजेपी को जंगलराज की बात करने के बदले मुद्दों पर बात करनी चाहिए, क्योंकि जंगलराज कहने का मतलब नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 11:47 PM

नीतीश-लालू की सरकार बनने पर नहीं आयेगा जंगलराज: शत्रुघ्न सिन्हानयी दिल्ली. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार बनने के बाद जंगलराज पार्ट-2 नहीं आयेगा और बीजेपी को जंगलराज की बात करने के बदले मुद्दों पर बात करनी चाहिए, क्योंकि जंगलराज कहने का मतलब नीतीश और लालू का साथ दे रहे लोगों को जंगली कहना भी है. एक न्यूज से बातचीत में अभिनेता और लोकसभा सांसद सिन्हा ने कहा कि राजनीति में जंगलराज जैसी नकारात्मक बातों के बदले विकास की सकारात्मक बात करनी चाहिए. सिन्हा ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन बीजेपी और एनडीए के लिए एक महाचैलेंज था, जिसे महाअवसर में बदला जा सकता था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो जब बिहार जाते हैं, तो बिहार के कुछ लोकल लीडर्स में घबराहट होने लगती है. ये लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं.