एसडीओ ऑफिस के पास बनेगा तीन मंजिला बंदोबस्त कार्यालय (दुबेजी 21, 22)
एसडीओ ऑफिस के पास बनेगा तीन मंजिला बंदोबस्त कार्यालय (दुबेजी 21, 22) -डीसी ने अधिकारियों संग पुराना कोर्ट परिसर का किया मुआयनासंवाददाता, जमशेदपुरधालभूम अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास तीन मंजिला जिला बंदोबस्त कार्यालय का निर्माण होगा. मंगलवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बी अाबरॉर सहित […]
एसडीओ ऑफिस के पास बनेगा तीन मंजिला बंदोबस्त कार्यालय (दुबेजी 21, 22) -डीसी ने अधिकारियों संग पुराना कोर्ट परिसर का किया मुआयनासंवाददाता, जमशेदपुरधालभूम अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास तीन मंजिला जिला बंदोबस्त कार्यालय का निर्माण होगा. मंगलवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बी अाबरॉर सहित अन्य अधिकारियों के संग पैदल धालभूम अनुमंडल, पुराना कोर्ट परिसर का मुआयना कर अतिक्रमण, साफ- सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया. पुराना कोर्ट परिसर में कई जगह अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कराया है. बंदोबस्त कार्यालय निर्माण के दौरान चिह्नित जगह के आस-पास अतिक्रमण होने पर आगे चलकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.हर तरफ गंदगी का अंबार निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय, पुराना कोर्ट परिसर के आस-पास गंदगी का अंबार मिला. जिला जन सूचना कार्यालय के पीछे जुबिली पार्क की दीवार टूटी थी. शाम में यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. डीसी ने एसडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. पुराना कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में अधिवक्ता कम दिखे. इक्का- दुक्का अधिवक्ता बार भवन के बाहर बैठे थे. बार भवन का उपयोग सही तरीके से हो इसके लिए डीसी ने एसडीओ से एसोसिएसशन से बात करने को कहा.
