मानगो : लल्लू को मिला बेल

मानगो : लल्लू को मिला बेलजमशेदपुर. मानगो दंगा आरोपी हाफिस उर्फ लल्लू को एडीजे-दो की कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई. मानगो निवासी लल्लू को पुलिस ने क्षेत्र में दंगा फैलाने का अभियुक्त बना कर जेल भेज दिया था. गौरतलब है कि 20 जुलाई में मानगो में हुए दंगे के दौरान पुलिस ने हाफिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 10:40 PM

मानगो : लल्लू को मिला बेलजमशेदपुर. मानगो दंगा आरोपी हाफिस उर्फ लल्लू को एडीजे-दो की कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई. मानगो निवासी लल्लू को पुलिस ने क्षेत्र में दंगा फैलाने का अभियुक्त बना कर जेल भेज दिया था. गौरतलब है कि 20 जुलाई में मानगो में हुए दंगे के दौरान पुलिस ने हाफिस उर्फ लल्लू और अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.