टीएमएल ड्राइवलाइन में भी टाटा मोटर्स का बोनस लागू होगाटाटा मोटर्स में बोनस समझौता होने के बाद टीएमएल ड्राइवलाइंस में भी इसे लागू किया जायेगा. पूर्व में टाटा मोटर्स की तर्ज पर ही टीएमएल ड्राइवलाइंस में भी बोनस होता रहा है. इस बार भी ऐसा ही किये जाने की उम्मीद है. हालांकि यह देखना होगा कि प्रबंधन किस ग्रुप के साथ वहां बोनस समझौता करता है. वहां एमएन राव व चंद्रभान प्रसाद दो गुट है, लेकिन रजिस्टर बी में एमएन राव की गुट को मान्यता मिला हुआ है.
टीएमएल ड्राइवलाइन में भी टाटा मोटर्स का बोनस लागू होगा
टीएमएल ड्राइवलाइन में भी टाटा मोटर्स का बोनस लागू होगाटाटा मोटर्स में बोनस समझौता होने के बाद टीएमएल ड्राइवलाइंस में भी इसे लागू किया जायेगा. पूर्व में टाटा मोटर्स की तर्ज पर ही टीएमएल ड्राइवलाइंस में भी बोनस होता रहा है. इस बार भी ऐसा ही किये जाने की उम्मीद है. हालांकि यह देखना होगा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है