बागबेड़ा गाराबासा लाल बल्डिगिं में दिखेगा सुप्रीम कोर्ट का नजारा

बागबेड़ा गाराबासा लाल बिल्डिंग में दिखेगा सुप्रीम कोर्ट का नजारा जमशेदपुर : बागबेड़ा गाराबासा-लाल बिल्डिंग में सुप्रीम कोर्ट का नजारा दिखेगा. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल तैयार किया गया है. इस ओड़िशा के कारीगरों ने तैयार किया है. इसकी लागत करीब 4 लाख है. इस पूजा कमेटी के चेयरमैन : अजय सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 11:31 PM

बागबेड़ा गाराबासा लाल बिल्डिंग में दिखेगा सुप्रीम कोर्ट का नजारा जमशेदपुर : बागबेड़ा गाराबासा-लाल बिल्डिंग में सुप्रीम कोर्ट का नजारा दिखेगा. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल तैयार किया गया है. इस ओड़िशा के कारीगरों ने तैयार किया है. इसकी लागत करीब 4 लाख है. इस पूजा कमेटी के चेयरमैन : अजय सिंह, लाइसेंसी : धर्मेंद्र सिंह, अध्यक्ष : महेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष : अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष : सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष : अमन सिंह, सोनू सिंह, मिठू अग्रवाल, महासचिव : नीरज सिंह, अानंद ओझा, विभाष सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष : ओम प्रकाश ओझा, मनोज गुलाटी, प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य : बिटू सिंह, राजा सिंह, शिवा सिंह, विक्की साहू, राहुल प्रजापति, अरविंद पांडेय, प्रीतम, शेखर व अन्य हैं.