प्यानो के फनकारों ने दी परीक्षा

प्यानो के फनकारों ने दी परीक्षा फोटो ऋषि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के एक होटल में द जमशेदपुर स्कूल अॉफ म्यूजिक के तत्वावधान के तत्वावधान में चल रहे स्कूल में गुरुवार को 20 बच्चों के लिए ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 5 तक की परीक्षा हुई. इसका आयोजन शहर में पहली बार किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:17 PM

प्यानो के फनकारों ने दी परीक्षा फोटो ऋषि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के एक होटल में द जमशेदपुर स्कूल अॉफ म्यूजिक के तत्वावधान के तत्वावधान में चल रहे स्कूल में गुरुवार को 20 बच्चों के लिए ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 5 तक की परीक्षा हुई. इसका आयोजन शहर में पहली बार किया गया था. परीक्षा के लिए एग्जामिनर के तौर पर मार्क कार्टराइट शहर पहुंचे थे. द जमशेदपुर स्कूल अॉफ म्यूजिक की शुरुआत 8 साल पहले हुई थी. डायरेक्टर रोनाल्ड डिकॉस्टा ने कहा कि नियम के अनुसार अगर कहीं 20 विद्यार्थी होते हैं वहीं परीक्षा केंद्र बनाया जाता है. अब तक शहर के विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए कोलकाता जाना पड़ता था. लंदन से शहर पहुंचे मार्क कार्टराइट ने बताया कि उन्हें म्यूजिक से प्यार है, लेकिन वे टेनिस के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे. उनका स्तर यह था कि वे अोलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रतियोगिता में भी शामिल हुए थे, लेकिन उसमें वे आगे नहीं बढ़ सके. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक में अपना नया मुकाम बनाया अौर बीबीसी यंग म्यूजिशियन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.