हावड़ा हटिया चार घंटे रिशिड्यूल होकर खुली

जमशेदपुर. हावड़ा हटिया एक्सप्रेस चार घंटे रिशिड्यूल होकर गुरुवार तड़के दो बजे के बाद हावड़ा स्टेशन से खुली. इस ट्रेन का हावड़ा से खुलने का समय रात 10.10 बजे है. यह जानकारी दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटा समेत संबंधित स्टेशन मैनेजर को दी.———कर्फ्यू को लेकर डीआरएम से मिलेगा मजदूर संघजमशेदपुर. दपू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

जमशेदपुर. हावड़ा हटिया एक्सप्रेस चार घंटे रिशिड्यूल होकर गुरुवार तड़के दो बजे के बाद हावड़ा स्टेशन से खुली. इस ट्रेन का हावड़ा से खुलने का समय रात 10.10 बजे है. यह जानकारी दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटा समेत संबंधित स्टेशन मैनेजर को दी.———कर्फ्यू को लेकर डीआरएम से मिलेगा मजदूर संघजमशेदपुर. दपू रेलवे मजदूर संघ के जोनल सचिव अरिंदम बोस ने कहा कि जमशेदपुर में कर्फ्यू के कारण कई रेलकर्मी ससमय अपनी ड्यूटी नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द डीआरएम से मिलेगा. यह जानकारी संघ के जोनल कोषाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बुधवार को दी.