मोबाइल और हैंड बैग लेकर नहीं जा पायेंगे वीक्षक

एआइपीएमटी का लोगो लगायें————–फ्लैग::: एआइपीएमटी की परीक्षा के वीक्षक को सीबीएसइ देगा आइकार्ड6.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे तमाम वीक्षक लाइफ टीम @जमशेदपुर/पटनाएआइपीएमटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी के साथ लेने वाले वीक्षक (इनविजिलेटर) पर भी मोबाइल रखने की पाबंदी लगा दी गयी है. इसके साथ वीक्षक हैंड बैग भी परीक्षा हॉल में नहीं ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:06 PM

एआइपीएमटी का लोगो लगायें————–फ्लैग::: एआइपीएमटी की परीक्षा के वीक्षक को सीबीएसइ देगा आइकार्ड6.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे तमाम वीक्षक लाइफ टीम @जमशेदपुर/पटनाएआइपीएमटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी के साथ लेने वाले वीक्षक (इनविजिलेटर) पर भी मोबाइल रखने की पाबंदी लगा दी गयी है. इसके साथ वीक्षक हैंड बैग भी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते. वीक्षक एक बार परीक्षा हॉल में जाने के बाद परीक्षा समाप्त होने के बाद ही हॉल से निकलेंगे. इन तमाम गाइड लाइन को सीबीएसइ द्वारा परीक्षा केंद्र सुप्रीटेंडेंट को भेज दिया गया हैं. 25 जुलाई को एआइपीएमटी की परीक्षा को अंतिम रूप सीबीएसइ द्वारा दिना जाने लगा हैं. परीक्षार्थी के बाद अब तमाम वीक्षक को सीबीएसइ गाइड लाइन जारी करने जा रहा हैं. 6.30 बजे पहुंचना हैं सेंटर पर सीबीएसइ के अनुसार तमाम एआइपीएमटी के वीक्षक को परीक्षा केंद्र पर सुबह 6.30 बजे पहंुच जाना होगा. परीक्षार्थी के आने के समय से एक घंटा पहले तमाम वीक्षक को पहुंचना होगा. इस बार तमाम परीक्षा केंद्र पर सीबीएसइ द्वारा मजिस्ट्रेट और ऑर्ब्जवर को भी रखा जायेगा. परीक्षा के दौरान बाहरी किसी को भी परीक्षा केंद्र पर आने की मनाही होगी. इस बार वीक्षकों को सीबीएसइ द्वारा स्पेशल आइकार्ड दिया जायेगा. इस आइकार्ड पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट का हस्ताक्षर रहेगा. इस आइकार्ड को परीक्षा के दौरान सभी वीक्षक को पहनना होगा. सेंटर के तमाम गार्ड को भी इस बार आइ कार्ड दिया जायेगा. जिसके पास आइ कार्ड होगा, वहीं परीक्षा सेंटर के अंदर जा पायेगा.