गोविंदपुर : मारपीट करने वाला गया जेल
जमशेदपुर. गोविंदपुर पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में राजन उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजन के खिलाफ गोविंदपुर थाना में भोला बगान निवासी चक्रधर चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक 16 जुलाई की रात में चक्रधर चौधरी अपने घर पर थे. इस बीच राजन […]
जमशेदपुर. गोविंदपुर पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में राजन उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजन के खिलाफ गोविंदपुर थाना में भोला बगान निवासी चक्रधर चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक 16 जुलाई की रात में चक्रधर चौधरी अपने घर पर थे. इस बीच राजन आया और मारपीट कर सामान तितर-बितर कर दिया. जाते-जाते सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. वहीं जेल जा रहे राजेन उपाध्याय ने बताया कि चक्रधर चौधरी ने तीन लाख रुपये डबल करने के लिये उनसे पैसे लिया था. रुपये नहीं दिये. रुपये मांगने पर मारपीट की थी. ——-गलत लोगों को फंसाने का आरोप, जांच की मांगजमशेदपुर. सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती पदमा रोड में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से बलविंदर कौर ने कहा है कि जो लोग मारपीट में शामिल नहीं थे, उनके नाम से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को हुई मारपीट की घटना में छिंदर कौर, सोखे, बबलू और कल्लू शामिल नहीं थे. उन्होंने सिदगोड़ा पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है.
