किरीबुरू मसजिद प्रांगण में ईद की नमाज अदा की

फोटो18 केबीआर 1 – नमाज अदा करते मुसलिम समुदाय के लोग.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू मसजिद प्रांगण में ईद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान सैकड़ों लोग ईद की नमाज में शामिल हुए. नमाज अदा करने के बाद विभिन्न समुदायों के लोगों ने मुसलिम समुदाय के लोगों से गले मिल कर ईद की बधाइयां दी व आपसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 6:05 PM

फोटो18 केबीआर 1 – नमाज अदा करते मुसलिम समुदाय के लोग.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू मसजिद प्रांगण में ईद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान सैकड़ों लोग ईद की नमाज में शामिल हुए. नमाज अदा करने के बाद विभिन्न समुदायों के लोगों ने मुसलिम समुदाय के लोगों से गले मिल कर ईद की बधाइयां दी व आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल कायम की. इस दौरान मो. नौशाद (मौलाना), मो. अर्शी (एएसपी), एनुल अंसारी, नाजिर अंसारी, इस्राफिल, परवेज, इसलाम, आफताब, इंतखाब, मो. आलम आदि मौजूद थे.