स्व. आरडी नारायण की स्मृति में ‘श्रद्धांजलि’ कल रिषी 32

संवाददाता, जमशेदपुर शहर के जानेमाने हारमोनियम और वाइलन वादक स्व. आरडी नारायण की स्मृति में 18 जुलाई को श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है. कलांगना कला संगठन के नेतृत्व में बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में शाम साढ़े छह बजे संगीत संध्या सजेगी. यह जानकारी कलांगना की संचालिका सह फिल्म मेकर व कोरियोग्राफर रश्मि चौधरी ने बिष्टुपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 12:06 AM

संवाददाता, जमशेदपुर शहर के जानेमाने हारमोनियम और वाइलन वादक स्व. आरडी नारायण की स्मृति में 18 जुलाई को श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है. कलांगना कला संगठन के नेतृत्व में बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में शाम साढ़े छह बजे संगीत संध्या सजेगी. यह जानकारी कलांगना की संचालिका सह फिल्म मेकर व कोरियोग्राफर रश्मि चौधरी ने बिष्टुपुर कलामंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में संगीत के साथ-साथ नृत्य की प्रस्तुति भी होगी. प्रवेश, प्रवेश पत्र के माध्यम से होगा. प्रेस वार्ता में रश्मि चौधरी, अनिमित्रा राय चौधरी, सुबेंदू राय चौधरी, राखी पाल, अमित दास आदि उपस्थित थे.