फ्लैग:::: ग्रेजुएट कॉलेज में इंटरमीडिएट व यूजी की इंडक्शन मीटिंग (फोटो : मनमोहन.)
हेडिंग::: आज मेहनत की, तो कल सुनहरा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में बुधवार को इंटरमीडिएट व स्नातक पार्ट वन तीनों स्ट्रीम में नव नामांकित छात्राओं की अलग-अलग इंडक्शन मीटिंग हुई. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कक्षा में कम […]
हेडिंग::: आज मेहनत की, तो कल सुनहरा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में बुधवार को इंटरमीडिएट व स्नातक पार्ट वन तीनों स्ट्रीम में नव नामांकित छात्राओं की अलग-अलग इंडक्शन मीटिंग हुई. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बताते हुए उन्होंने कक्षा में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने की सीख दी. उन्होंने कहा कि इस उम्र में मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें, तो निश्चय ही भविष्य सुरक्षित व सुनहरा होगा. अत: गंभीरता के साथ भविष्य निर्माण में जुट जायें. डॉ शुक्ल ने कहा कि कॉलेज आने-जाने के क्रम में व्यस्त सड़कों पर यातायात व अनजाने लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा कॉलेज में किसी तरह की समस्या हो तो शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ उसे साझा करें. यहां भी स्कूल की ही तरह शिक्षक-शिक्षिकाओं से मार्गदर्शन मिलेगा. मीटिंग में छात्राओं को कॉलेज के कायदे, क्लास रूटीन, पहचान पत्र (आइ कार्ड) बनवाने आदि की जानकारी दी गयी. साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारियों से उनका परिचय कराया गया. मीटिंग में डॉ वीणा प्रियदर्शनी, डॉ रमा सुब्रह्मण्यम, डॉ किरण शुक्ल, डॉ शबाना परवीन, डॉ सतरूपा श्रीवास्तव, डॉ अनुभा जायसवाल, डॉ सुहिता, डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ सविता मिश्र, निशा, वंदना, डॉ अमिताभ बोस समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
