अभाविप ने फूंका पाक का झंडा (फोटो : 11 एबीभीपी-1 से 5 तक)

जमशेदपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को टाटानगर स्टेशन चौक पर पाकिस्तान का झंडा फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाक विरोधी नारे लगाये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसे जवाब देने के लिए भारत के छात्र युवा ही काफी हैं. छात्रों ने शहीद किशन को श्रद्धांजलि अर्पित की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को टाटानगर स्टेशन चौक पर पाकिस्तान का झंडा फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाक विरोधी नारे लगाये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसे जवाब देने के लिए भारत के छात्र युवा ही काफी हैं. छात्रों ने शहीद किशन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि दु:ख की इस घड़ी में परिषद शहीद के परिजनों के साथ है. इस दौरान रवि प्रकाश सिंह, सोनू ठाकुर, सतनाम सिंह, विकास चौबे, गणेश जायसवाल, रितेश सिंह आदि मौजूद थे.