बागुनहातू की गलियों में सीएम ने जानी लोगों की समस्याएं

फ्लैग- अपने विधानसभा क्षेत्र में चलाया महाजनसंपर्क अभियान – आसपास सफाई रखने व जनहित योजनाओं की दी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी में महाजनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बागुनहातू की गलियों में घूमकर लोगों की समस्याएं जानी. इस दौरान लोगों को भाजपा की नीति व सिद्धांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 11:05 PM

फ्लैग- अपने विधानसभा क्षेत्र में चलाया महाजनसंपर्क अभियान – आसपास सफाई रखने व जनहित योजनाओं की दी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी में महाजनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बागुनहातू की गलियों में घूमकर लोगों की समस्याएं जानी. इस दौरान लोगों को भाजपा की नीति व सिद्धांत सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संदेश बांटा. उन्होंने लोगों को आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा रखने और जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की. उनके साथ अधिवक्ता व भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, अप्पा राव, खेमलाल चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जब अपने काफिला के साथ लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तब क्षेत्र के लोगों में इस बात का गर्व था कि वे सीएम के विस क्षेत्र के वोटर हैं. पीली बत्ती लगी गाडि़यां, तैनात पुलिसकर्मी और तमाम तामझाम के साथ सीएम भ्रमण करने पहुंचे थे. आगे-आगे एनाउंसमेंट कर रही गाडि़यां चल रही थी, तो पीछे से रघुवर दास लोगों का अभिवादन कर रहे थे. पूरे राज्य में चलेगा अभियान : रघुवरमहाजनसंपर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूरे राज्य में यह अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए.