जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट से 14 लाख का माल चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के नये स्टोर गोदाम से 14 लाख रुपये का माल चोरी गया. घटना नौ जुलाई रात की है. सीमेंट प्लांट के सुरक्षा प्रबंधक आलोक बाजपेयी ने गोविंदपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. आलोक के मुताबिक प्लांट में यांत्रिक विभाग में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के नये स्टोर गोदाम से 14 लाख रुपये का माल चोरी गया. घटना नौ जुलाई रात की है. सीमेंट प्लांट के सुरक्षा प्रबंधक आलोक बाजपेयी ने गोविंदपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. आलोक के मुताबिक प्लांट में यांत्रिक विभाग में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप दास ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि स्टोर से यांत्रिक बकेट 422 पीस और यांत्रिक आइडिलर की चोरी हो गयी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की. ——–मानगो से बाइक चोरीजमशेदपुर. मानगो बैकुंठनगर रोड नंबर चार से काशीडीह रोड नंबर तीन निवासी निर्मक आइच की मोटरसाइकिल (जेएच 05 एसी-2027) चोरी हो गयी. इस बाबत निर्मक ने थाने में मामला दर्ज कराया है.