न्यू बाराद्वारी में हेल्थमेट डायग्नोसिस सेंटर की शुरुआत (फोटो हेल्थ के नाम से है, उमा 8
संवाददाता, जमशेदपुर न्यू बाराद्वारी साकची में हेल्थमेट सेंटर खोला गया है. यहां सभी प्रकार की डायग्नोसिस के साथ सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक भी शुरू की गयी है. इस सेंटर में ऑटोमेटिक मशीन से ब्लड की जांच होती है. इसके अलावा इस सेंटर में 4डी अल्ट्रासाउंड, कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी जांच, डिजिटल एक्सरे, पीएफटी, टीएमटी जांच की सुविधा उपलब्ध […]
संवाददाता, जमशेदपुर न्यू बाराद्वारी साकची में हेल्थमेट सेंटर खोला गया है. यहां सभी प्रकार की डायग्नोसिस के साथ सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक भी शुरू की गयी है. इस सेंटर में ऑटोमेटिक मशीन से ब्लड की जांच होती है. इसके अलावा इस सेंटर में 4डी अल्ट्रासाउंड, कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी जांच, डिजिटल एक्सरे, पीएफटी, टीएमटी जांच की सुविधा उपलब्ध हैं. इस सेंटर में हर विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाती है. इसमें बीएम बिरला अस्पताल कोलकाता के हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सीएमआरआइ कोलकाता के यूरोलॉजिस्ट, नेफरोलॉजिस्ट एवं न्यूरोलॉजिस्ट की सुविधा उपलब्ध है. इस सेंटर में बच्चों से लेकर बड़ों तक की जांच की जाती है. इसकी जानकारी हेल्थमेट सेंटर के संचालक निखिल अग्रवाल ने दी. श्री अग्रवाल लंदन से एमबीए करने के बाद इस संेटर के जरिये शहर के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
