चांडिल. चांडिल बांध के विस्थापितों की लंबित समस्याओं एवं 9 सूत्रीय मांग पर चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के बैनर तले ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो, 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे़ मंच ने कहा कि अब की बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी़ पुनर्वास नीति के तहत चांडिल बांध के विस्थापितों को 1978 से लेकर अब तक न संपूर्ण मुआवजा मिला न नौकरी और न पुनर्वास की सुविधा़ वर्तमान समय में विस्थापित दर-बदर की ठोकरें खाने पर विवश है़ इस संबंध में ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो ने सरकार से मांग की है कि परियोजना में विस्थापितों को दिये गये मुआवजा, पुनर्वास और दिये गये नौकरी की सीबीआइ जांच कराया जाय़े विधायक ने कहा कि मंच के बैनर तले किये जाने वाले अनिश्चितकालीन धरने में वे भी शामिल होंगे़
विस्थापितों के साथ 10 से धरने पर बैठेंगे विधायक
चांडिल. चांडिल बांध के विस्थापितों की लंबित समस्याओं एवं 9 सूत्रीय मांग पर चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के बैनर तले ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो, 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे़ मंच ने कहा कि अब की बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी़ पुनर्वास नीति के तहत चांडिल बांध के विस्थापितों को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है