कागज व कपड़े का थैला अपनाओं का दिया संदेश

प्लास्टिक के विरोध में निकली रैलीसंवाददाता. जमशेदपुर एनएमएल केरला पब्लिक विद्यालय के स्काउट राइट्स के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक विरोध पर रैली निकाली. रैली के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग न करने की सलाह दी गयी. प्लास्टिक मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी हानिकारक है. कागज या कपड़े का थैला अपनाओं, प्लास्टिक दूर भगाओं का संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:05 PM

प्लास्टिक के विरोध में निकली रैलीसंवाददाता. जमशेदपुर एनएमएल केरला पब्लिक विद्यालय के स्काउट राइट्स के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक विरोध पर रैली निकाली. रैली के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग न करने की सलाह दी गयी. प्लास्टिक मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी हानिकारक है. कागज या कपड़े का थैला अपनाओं, प्लास्टिक दूर भगाओं का संदेश दिया गया. विद्यालय से सूर्य मंदिर तक निकली इस रैली में लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक डॉ श्रीकांत नायर, प्रधानाध्यापिका मौसमी एवं उप प्राचार्या गुरमीत कौर तथा स्काउट गाइड के शिक्षक सुमित कुमार व शिक्षिका पिंकी का सहयोग रहा.