लॉन्ग फ्रॉक बन रही है पहली पसंद

इस समय किड्स कपड़े में कई वेराइटी बाजार में आये हैं. इनमें लॉग फ्रॉक सबसे अधिक पसंद किये जा रहे हैं. इसे बच्चों की पसंद को देखते हुए कई रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है. जैसे लेमन, पिंक, क्रीम, पर्पल आदि में उपलब्ध हैं. नेट मेटेरियल इस फ्रॉक को काफी आकर्षक बना देता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 10:05 PM

इस समय किड्स कपड़े में कई वेराइटी बाजार में आये हैं. इनमें लॉग फ्रॉक सबसे अधिक पसंद किये जा रहे हैं. इसे बच्चों की पसंद को देखते हुए कई रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है. जैसे लेमन, पिंक, क्रीम, पर्पल आदि में उपलब्ध हैं. नेट मेटेरियल इस फ्रॉक को काफी आकर्षक बना देता है. साथ ही इनमें कई अच्छे डिजाइन किये हुए हैं जो बच्चों को काफी रिझाते हैं.खासियत : कई रंगों में उपलब्ध, नेट मेटेरियलरेंज : 1200 से 3000 रुपये तक