विद्यार्थियों के लिए सिटी बस परिचालन की मांग

– बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने सौंपा डीसी को ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुर बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने शहर के स्कूलों में वैन, ऑटो की जगह विकल्प के तौर पर सिटी बसों का परिचालन शुरू करने की मांग डीसी से की है. संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर ने इस संबंध में डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:04 PM

– बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने सौंपा डीसी को ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुर बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने शहर के स्कूलों में वैन, ऑटो की जगह विकल्प के तौर पर सिटी बसों का परिचालन शुरू करने की मांग डीसी से की है. संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर ने इस संबंध में डीसी को शनिवार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संस्थान की ओर से सिदगोड़ा डिपो में खड़ी 50 सिटी बसों को आवश्यकतानुसार शहर के स्कूलों को उपलब्ध कराने और बसों का किराया निर्धारित करने की मांग की. सदन ठाकुर का कहना है कि सिटी बस का परिचालन शुरू होने से वैन- ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगेगी. सिटी बस का परिचालन शुरू होने से बच्चों को किराया भी कम लगेगा. वर्तमान में सिदगोड़ा डिपो में बसें खड़ी है. उससे सरकार को राजस्व नहीं मिल रहा है. बसों का परिचालन स्कूलों में शुरू होने से शहर में जाम, ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान होने के साथ- साथ सरकार को राजस्व मिलेगा.