बोनस नहीं मिले तो शिकायत करें

जमशेदपुर: उप श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक ने कहा है कि जिले में यदि किसी मजदूर को बोनस, छुट्टी का पैसा या सरकार द्वारा प्रदत्त श्रम सुविधा नहीं मिल रही है तो वह उप श्रमायुक्त कार्यालय में संपर्क करे. पूजा का समय है और यहां पूजा से पूर्व बोनस की आस मजदूरों को रहती है. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:21 AM

जमशेदपुर: उप श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक ने कहा है कि जिले में यदि किसी मजदूर को बोनस, छुट्टी का पैसा या सरकार द्वारा प्रदत्त श्रम सुविधा नहीं मिल रही है तो वह उप श्रमायुक्त कार्यालय में संपर्क करे. पूजा का समय है और यहां पूजा से पूर्व बोनस की आस मजदूरों को रहती है. इसलिए प्रबंधन मानवीय पहलू को देखते हुए सकारात्मक पहल करे व बोनस का भुगतान करे.

बोनस नहीं मिलने की शिकायत आने पर विभाग उसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेगा. ठेका मजदूरों के वेतन व बोनस का भुगतान करवाना मुख्य नियोजक की भी जिम्मेवारी है.

वेतन सही समय पर नहीं मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि 1000 से कम मजदूर होने पर महीने की सात व 1000 से अधिक मजदूर होने पर 10 तारीख तक वेतन का भुगतान करने का प्रावधान है. शिकायत मजदूर या मजदूर प्रतिनिधि दर्ज करवा सकते हैं. वहीं, श्री पाठक ने बताया कि उप श्रमायुक्त कार्यालय से 19 मजदूरों को विभिन्न प्रबंधन के साथ चल रहे मामले में 2.70 लाख रुपये का भुगतान करवाया गया.