जिला मुख्यालय में खुला सुविधा केंद्र
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला समाहरणालय परिसर के भूतल ( वर्तमान में जहां जन शिकायत कोषांग है) में उपायुक्त के आदेश से सुविधा केंद्र खोला गया है. कमरा नंबर जी -21 में खोले गये इस सुविधा केंद्र में आम नागरिक अपनी समस्याओं के निदान में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता कर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला समाहरणालय परिसर के भूतल ( वर्तमान में जहां जन शिकायत कोषांग है) में उपायुक्त के आदेश से सुविधा केंद्र खोला गया है. कमरा नंबर जी -21 में खोले गये इस सुविधा केंद्र में आम नागरिक अपनी समस्याओं के निदान में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता कर समाधान के लिए सलाह प्राप्त कर सकता है. साथ ही अगर किसी को कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह सुविधा केंद्र में आकर संपर्क कर सकता है. जहां उसे योजना का लाभ कैसे मिलेगा, किस तरह फॉर्म भरना है इसकी जानकारी दी जायेगी. साथ ही भविष्य में ई सर्टिफिकेट ( ऑन लाइन जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र) जारी होने पर सुविधा केंद्र का संचालन ई डिस्ट्रिक मैनेजर करेंगे. साथ ही इच्छुक लोग सुविधा केंद्र से ऑन लाइन प्रमाण पत्र भी डाउन लोड कर सकेंगे. वर्तमान में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी (जिला आपूर्ति पदाधिकारी) डीके तिवारी को सुविधा केंद्र का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. सुविधा केंद्र को कंप्यूटराइज्ड बनाया जायेगा.मुख्यमंत्री के जमशेदपुर कार्यालय के लिए स्थल की तलाशमुख्यमंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर में कार्यालय के लिए जिला प्रशासन स्थल की तलाश कर रहा है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अब तक किसी तरह का आदेश नहीं आया है, लेकिन कार्यालय के लिए कुछ स्थान देखे गये हैं.
