10वीं व 12वीं के टॉप-5 में सर्वाधिक छात्र लोयोला के
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइस वर्ष आयोजित आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा के परिणामों के आधार पर सिटी टॉप-5 में लोयोला स्कूल के सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनायी है. हालांकि 10वीं में हिल टॉप स्कूल की श्रेया पालित 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी टॉपर रही है, वहीं डीबीएमएस की सुरभि सिंह 98.75 व इतने ही […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइस वर्ष आयोजित आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा के परिणामों के आधार पर सिटी टॉप-5 में लोयोला स्कूल के सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनायी है. हालांकि 10वीं में हिल टॉप स्कूल की श्रेया पालित 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी टॉपर रही है, वहीं डीबीएमएस की सुरभि सिंह 98.75 व इतने ही अंकों के साथ हिल टॉप स्कूल के उत्कर्ष त्यागी 12वीं प्योर साइंस के सिटी टॉपर रहे हैं. इसी प्रकार हिलटॉप स्कूल के ही शायन चटर्जी 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स व लोयोला स्कूल के सामर्थ्य विशाल 98.5 प्रतिशत अंक हासिल कर आर्ट्स के टॉपर रहे हैं. लेकिन 10वीं व 12वीं के सभी स्ट्रीम की टॉप फाइव सूची को देखा जाये, तो इसमें लोयोला स्कूल के 13, कॉन्वेंट की 08, हिलटॉप के 05, केएसएमएस के 05, डीबीएमएस के 03, एलएफएस के 03, कारमेल जूनियर कॉलेज के 03, राजेंद्र विद्यालय के 02 और गुलमोहर स्कूल से 01, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से 01, जेएच तारापोर स्कूल से 01 व केपीएस कदमा से 01 विद्यार्थी शामिल हैं.10वीं व 12वीं में कहां के कितने विद्यार्थीआइसीएसइ (10वीं)केएसएमएस : 04डीबीएमएस : 02राजेंद्र विद्यालय : 02कारमेल जूनियर कॉलेज : 02हिल टॉप स्कूल : 01लोयोला स्कूल : 01नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल : 01एलएफएस : 01आइएससी (12वीं) प्योर साइंसलोयोला : 03सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट : 03एलएफएस : 02डीबीएमएस : 01हिल टॉप स्कूल : 01केएसएमएस : 01गुलमोहर स्कूल : 01जेएच तारापोर स्कूल : 01केपीएस कदमा : 01आइएससी (12वीं) कॉमर्सलोयोला स्कूल : 06हिल टॉप स्कूल : 02सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल : 02डीबीएमएस : 01कारमेल जूनियर कॉलेज : 01आइएससी (12वीं) आर्ट्सलोयोला स्कूल : 03सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल : 03
