पूरवा हवा ने बढ़ायी उमस
आज भी गरमी से राहत की उम्मीद नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआसमान साफ होने तथा तापमान में अपेक्षाकृत कम वृद्धि होने के बावजूद शनिवार को गरमी से लोग परेशान रहे. पिछले दिनों की तरह इस दिन भी तापमान सामान्य से नीचे रहा, बावजूद पूरब दिशा की ओर से चलनेवाली (पूरवा) हवा के कारण उमस रही. मौसम […]
आज भी गरमी से राहत की उम्मीद नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआसमान साफ होने तथा तापमान में अपेक्षाकृत कम वृद्धि होने के बावजूद शनिवार को गरमी से लोग परेशान रहे. पिछले दिनों की तरह इस दिन भी तापमान सामान्य से नीचे रहा, बावजूद पूरब दिशा की ओर से चलनेवाली (पूरवा) हवा के कारण उमस रही. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. हालांकि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में हवा के निम्न दबाव के कारण हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम 38.2 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 25.4 दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक बादल व गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
