फुल लेंथ गाउन हैं बेहतरीन

फैशन एप्स : गाउनगाउन एक तरह का वन पीस होता है. इन दिनों मार्केट में फुल लेंथ वाले गाउन गर्ल्स को खूब लुभा रहे हैं. इनमें पूरी बॉडी नेट के कपड़े से बनी हुई है. इस गाउन में टॉप साइड में जरी का काम किया गया है जिसमें फूलों का आकार दिया गया है. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:05 PM

फैशन एप्स : गाउनगाउन एक तरह का वन पीस होता है. इन दिनों मार्केट में फुल लेंथ वाले गाउन गर्ल्स को खूब लुभा रहे हैं. इनमें पूरी बॉडी नेट के कपड़े से बनी हुई है. इस गाउन में टॉप साइड में जरी का काम किया गया है जिसमें फूलों का आकार दिया गया है. ये देखने में अच्छे और प्यारे लगते हैं. लोअर में महीन नेट का प्रयोग किया गया है और तीन चार परतों के बाद इसे तैयार किया गया है. हालांकि नेट के कपड़े पारदर्शी होते हैं लेकिन इस गाउन में नेट की तीन चार परत होने के कारण ये पारदर्शी नहीं दिखते. देखने में तो ये गाउन काफी भारी लगते हैं पर असल में यह हैं काफी हल्के. गर्मी के मौसम को देखते हुए इन्हें बर्थ डे, फैशन शो आदि जैसे मौकों पर पहना जा सकता है.खासियत : प्योर नेट, आकर्षककीमत- 7,000 से लेकर 12,000 रुपये तक