हाइ मास्ट लाइट से जगमगा उठा पटमदा, बोड़ाम व काटिन

फोटो है, दिलीप 2, सांसद निधि से पटमदा में लगाये गये हाइ मास्ट लाइट.प्रतिनिधि, पटमदा सांसद विद्युत महतो के सांसद निधि से पटमदा, बोड़ाम व काटिन चौक में लगाये गये हाइ मास्ट लाइट से सुदूर गांव भी रोशनी से जगमगा उठा है. लाइट के कारण शाम को ही बंद हो जाने वाले चौक चोराहों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:04 PM

फोटो है, दिलीप 2, सांसद निधि से पटमदा में लगाये गये हाइ मास्ट लाइट.प्रतिनिधि, पटमदा सांसद विद्युत महतो के सांसद निधि से पटमदा, बोड़ाम व काटिन चौक में लगाये गये हाइ मास्ट लाइट से सुदूर गांव भी रोशनी से जगमगा उठा है. लाइट के कारण शाम को ही बंद हो जाने वाले चौक चोराहों के दुकानें भी अब देर रात तक खुले रहने लगे है. पांच लाख 90 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में यह हाइ मास्ट लाइट लगाया गया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर है. युवाओं को आगे ले जाने के लिए इस प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. पूरे जिले में मात्र चार हाई मास्ट लाइट लगाये गये है, जो पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में लगाये गये है. सांसद ने कहा कि इस तरह का हाइ मास्ट लाइट टाटा स्टील के सहयोग से जिला के हर प्रखंड में फिलहाल 20 लाइट लगाये जायेंगे. जिसका कंपनी द्वारा टेंडर निकाला गया है. इसके अलावा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा, स्वच्छ पेयजल, युवा व महिलाओं को रोजगार की व्यवस्था दी जायेगी.