बड़बिल : मोबाइल दुकान में चोरी

बड़बिल. जोड़ा थाना के बिलाईपदा पुलिस चौकी अंतर्गत प्रभा मोबाइल शॉप में गुरु वार रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया. शुक्र वार सुबह दुकान पहुंचे मालिक कुनाल मल्लिक को चोरी का पता चला. चोर कंप्यूटर सिस्टम के साथ सौ से ज्यादा मोबाइल फोन तथा 15 हजार नगद ले उड़े है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

बड़बिल. जोड़ा थाना के बिलाईपदा पुलिस चौकी अंतर्गत प्रभा मोबाइल शॉप में गुरु वार रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया. शुक्र वार सुबह दुकान पहुंचे मालिक कुनाल मल्लिक को चोरी का पता चला. चोर कंप्यूटर सिस्टम के साथ सौ से ज्यादा मोबाइल फोन तथा 15 हजार नगद ले उड़े है. मोबाइल दुकान के ठीक बगल में बैतरणी ग्रामीण बैंक है. इसलिए इस क्षेत्र को सबसे सुरक्षित समझा जाता था. फोटो :-8 बडिबल -1