वाणिज्यकर कार्यालय में हंगामा

गुरुवार को वाणिज्यकर कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विभाग की ओर से चेकनाका पर दैनिक पारिश्रमिक पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली के लिए निकले गये विज्ञापन के तहत गुरुवार को साक्षत्कार होना था. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निकाले गये मेधा सूची को गड़बड़ी देख भड़क गये. संयुक्त वाणिज्यकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

गुरुवार को वाणिज्यकर कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विभाग की ओर से चेकनाका पर दैनिक पारिश्रमिक पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली के लिए निकले गये विज्ञापन के तहत गुरुवार को साक्षत्कार होना था. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निकाले गये मेधा सूची को गड़बड़ी देख भड़क गये. संयुक्त वाणिज्यकर आयुक्त रंजन सिन्हा के कार्यालय में घुस गये. क्या है मामला बहरागोड़ा और बहरागोड़ा, चाईबासा के नजदीक गितिलिपी में अस्थायी चेकनाका शुरू किया है. दैनिक पारिश्रमिक पर कंप्यूटर ऑपरेटर रखा जाना था. महज 192 रुपये एक दिन का पारिश्रमिक देना था. गुरुवार को साक्षात्कार में 268 आवेदक वाणिज्य कर कार्यालय आये. नोटिस बोर्ड पर 48 लोगों की सूची मिली. आवेदकों का कहना था कि शैक्षणिक योग्यता होते ही भी उनका नाम सूची में शामिल नहीं था. विज्ञापन में भी यह नहीं था कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेधा सूची निकाली जायेगी और इसी आधार पर साक्षात्कार होगा. इसको लेकर आवेदक हंगामा मचाने लगे. रंजन सिन्हा ने स्थिति को संभाल मेधा सूची में बनाने में गड़बड़ी होने पर दो- तीन दिनों में सुधार करने का आश्वासन दिया. फिर तय होगा कि कैसे चयन होगा.