काटिन में बंद कराने निकले छह गिरफ्तार

पटमदा. पटमदा, बोड़ाम व काटिन में सोमवार को बंदी का मिला जुला असर रहा. काटिन चौक में दुकान बंद कराने निकले झाविमो के छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में सुधीर महतो, सागर मिश्रा, सोतन महतो, आलोक कर्मकार, दीपक गोराई, सुनील महतो शामिल है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी को शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:05 PM

पटमदा. पटमदा, बोड़ाम व काटिन में सोमवार को बंदी का मिला जुला असर रहा. काटिन चौक में दुकान बंद कराने निकले झाविमो के छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में सुधीर महतो, सागर मिश्रा, सोतन महतो, आलोक कर्मकार, दीपक गोराई, सुनील महतो शामिल है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी को शाम पांच बजे कमलपुर थाना से छोड़ दिया गया. बंदी के कारण लंबी दूरी की बसें कम चलीं. क्षेत्र में बाजार खुले रहे. बंदी को लेकर पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर थाना की पुलिस चौक चौराहों में तैनात रही. क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.