आनंदमार्ग के शिविर में 110 यूनिट रक्त हुआ एकत्र(फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)

जमशेदपुर. आनंदमार्ग के संस्थापक, श्री श्री आनंदमूर्ति जी की जयंती (4 मई) के अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 110 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ. शिविर में भुक्ति प्रधान योगेश जी, सुधीर सिंह, संतोष सिंह, कमलेश कुमार, बीएन कुमार, लालबिहारी आनंद, धर्मेंद्र आदि शमिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. आनंदमार्ग के संस्थापक, श्री श्री आनंदमूर्ति जी की जयंती (4 मई) के अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 110 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ. शिविर में भुक्ति प्रधान योगेश जी, सुधीर सिंह, संतोष सिंह, कमलेश कुमार, बीएन कुमार, लालबिहारी आनंद, धर्मेंद्र आदि शमिल हुए.