मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाना प्राथमिकता : नितेश (ऋषि-1)
प्राथमिकताएं गिनायीं-असंगठित मजदूरों को संगठित कर यूनियन बनाकर उनका हक दिलायेंगे- असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, स्वरोजगार करने वालों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे – पीएफ कार्यालय और इएसआइ में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करायेंगे-छोटी कंपनियों में मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करायेंगे -न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये (मासिक) लागू कराने और पेंशन 2000 रुपये करवाने […]
प्राथमिकताएं गिनायीं-असंगठित मजदूरों को संगठित कर यूनियन बनाकर उनका हक दिलायेंगे- असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, स्वरोजगार करने वालों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे – पीएफ कार्यालय और इएसआइ में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करायेंगे-छोटी कंपनियों में मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करायेंगे -न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये (मासिक) लागू कराने और पेंशन 2000 रुपये करवाने के लिए झारखंड सरकार पर दबाव डाला जायेगा.फोटो है ऋषि काजमशेदपुर : यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष नितेश राज ने कहा है कि जिले की तमाम कंपनियों और प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी दिलायेंगे. इसके लिए इंटक के तमाम नेताओं को एक मंच पर लायेंगे तथा मजदूरों के हित में एकजुट होकर काम करेंगे. वे बुधवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. मौके पर यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय भी मौजूद थे. श्री राज ने बताया कि यूथ इंटक का जिला कार्यालय बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित पूर्व प्रदेश कार्यालय से ही संचालित होगा. इन लोगों ने कहा है कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में चरणबद्ध तरीके से दबाव बनाया जायेगा और आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.
