आदित्यपुर के अविनाश को जेइइ में 262 अंक (फोटो : दूबे जी )

जमशेदपुर. बिष्टुपुर डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र अविनाश कुमार को जेइइ (मेन) में 262 अंक मिले हैं. आदित्यपुर निवासी अविनाश ने बताया कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में अपना कैरियर बनाना चाहता है. उसके पिता अशोक कुमार गुप्ता टाटा स्टील में कार्यरत हैं. वहीं उसकी माता एक कुशल गृहिणी हैं. अविनाश ने इंजीनियरिंग की तैयारी प्रेरणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:04 PM

जमशेदपुर. बिष्टुपुर डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र अविनाश कुमार को जेइइ (मेन) में 262 अंक मिले हैं. आदित्यपुर निवासी अविनाश ने बताया कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में अपना कैरियर बनाना चाहता है. उसके पिता अशोक कुमार गुप्ता टाटा स्टील में कार्यरत हैं. वहीं उसकी माता एक कुशल गृहिणी हैं. अविनाश ने इंजीनियरिंग की तैयारी प्रेरणा क्लासेस में कोचिंग लेकर की. इसके अलावा वह घर पर 6 से 7 घंटा रोजाना पढ़ाई करता था. अविनाश ने बताया कि उसे कैरियर की पहली सीढ़ी में सफलता मिली है. अपने लक्ष्य के लिए उसे काफी मेहनत करना है. अविनाश ने पहली बार जेइइ की परीक्षा दी है. वह अपने से सीनियर के मार्गदर्शन भी लगातार लेते रहे थे. अविनाश ने बताया कि उसका शुरू से ही इंजीनियर के तरफ झुकाव रहा है. इस कारण प्लस टू में प्रवेश के साथ इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू कर दी थी. अविनाश ने बताया कि उसकी सफलता में माता-पिता को सबसे अहम योगदान है.