Jamshedpur News : जिले के ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 41 वाहन चालक पकडाये, ₹73 हजार वसूला गया जुर्माना

Jamshedpur News : डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया.

By RAJESH SINGH | December 16, 2025 12:53 AM

डीसी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया वाहन जांच अभियान

Jamshedpur News :

डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. घंटों चले अभियान में टीम ने 100 से अधिक वाहनों की गहन जांच की, इसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कुल 41 वाहन चालकों से 73000 रुपये का जुर्माना ऑन स्पॉट वसूला गया. जांच में मुख्य रूप से मोटरसाइकिल में ओवरलोडिंग, हेलमेट, बसों में ओवरलोडिंग, कार में सीट बेल्ट और नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म के इस्तेमाल की जांच की गयी. इसमें पटमदा रोड में मिर्जाडीह के पास चलाये गये वाहन जांच अभियान का नेतृत्व जिला मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) सूरज हेंब्रम ने किया. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से हो रहे जानमाल की क्षति को देखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है